Thursday 24 July 2008

करुणाकर के परिवार वालों यशवंत ने वसूला 8860 रुपए नकद

जिस करुणा कर को लेकर भड़ास के प्रमुख मॉडरेटर यशवंत सिंह ने इतना बड़ा अभियान चलाया और लोगों की सहानुभूति बटोरी, मीडिया को उकसाया, उसी करुणाकर के परिवार वालों से यशवंत सिंह ने बीस प्रतिशत कमीशन की डिमांड कर दी. करुणाकर के परिवार वालों से ये डील पहले हो चुकी थी, इसलिए उन्‍होंने यशवंत को बतौर कमीशन 8860 रुपये की नकदी सौंप दी। अब आप ही बताइए, इतने ख़तरनाक चालबाज़ आदमी से मुक्ति कैसे पायी जाए।

भड़ास पर जो विज्ञापन प्रदर्शित की गयी है, वो इस प्रकार है :

मौत से जंग, हम ज़िंदगी के संग



करूणाकर, तुम जियो हजारों साल!!!
करूणाकर को आपकी मदद चाहिए
गरीब परिवार के होनहार छात्र करूणाकर मिश्रा को फेफड़े का कैंसर है। करूणाकर को आपकी मदद चाहिए। करूणाकर का बैंक एकाउंट इस तरह है-
Karunakar Mishra
AC No. 30037096026
State Bank of India
Purani Basti, Uttar Pradesh
मदद देने वाले अपना नाम व रकम का जिक्र करूणाकर के मित्र और पत्रकार अमित द्विवेदी से 09911045467 पर जरूर कर दें ताकि उनका नाम भड़ास पर प्रकाशित किया जा सके। ज्यादा जानकारी नीचे शीर्षकों पर क्लिक कर पा सकते हैं-
एक कहानी जो जारी है
उसकी जिंदगी अंतिम पड़ाव पर आ गई
करुणाकर मौत के मुहाने पे है...
करुणाकर के आरकुट प्रोफाइल से
मौत का आतंक किसे दिखाया जा रहा है?
करुणाकर के लिए हम एक फंड बनाएं
उसके चेहरे पर आई मुस्कराहट...
ताऊ की पाती करुनाकर के नाम
करुणाकर की मदद को उठे सैकड़ों हाथ
करुणाकर की इस तरह मदद करें
एकाउंट नंबर देने के लिए शुक्रिया

सहयोग राशि
-------------
1 जुलाई
पीसी रामपुरियाः 2100/-
शशिकांत अवस्थीः 1000/-
हरिशंकर त्रिपाठीः 1000/-
मनीषा दीदीः 1000/-
मुनव्वर आपाः 1000/-
अमित द्विवेदीः 1000/-
रूपेश श्रीवास्तवः 1000/-
यशवंत सिंहः 1000/-
2 जुलाई
अनीश गुप्ताः 5000/-
हेमा (अमित द्विवेदी की मां) की तरफ सेः 4000/-
3 जुलाई
जगदीश त्रिपाठीः 1000/-
हृदयेंद्र प्रताप सिंहः 1000/-
4 जुलाई
दिलीप डुग्गरः 1000/-
महावीर सेठः 2000/-
5 जुलाई
राकेश पांडेयः 2100/-
बोधिसत्वः 1000/-
रेडियो मिष्टि 94.3 एफएम परिवारः 1100/-
6 जुलाई
दिलीप मंडलः 1000/-
रजनीश के झाः 1000/-
7 जुलाई
संजीव कुमार सिंहः 1000/-
8 जुलाई
स्वयंप्रभा और संतोषः 1000/-
9 जुलाई
विशाल शुक्लाः 500/-
10 जुलाई
आलोक और रंजीता मिश्राः 1000/-
11 जुलाई
डा. सुभाष भदौरियाः 1000/-
12 जुलाई
अमित गुप्ताः 500/-
13 जुलाई
गौरव त्यागीः 1000/-
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला नोएडाः 1000/-
दिनेश वार्ष्णेयः 2000/-
(वार्ष्णेय चेरीटेबिल ट्रस्ट, मुंबई की तरफ से)
14 जुलाई
दिनेश चंदः 1000/-
15 जुलाई
आरपी गोयलः 5000 /-
--------------------
कुल योग = 44300/-

No comments: